J&K ENCOUNTER: शोपियां में सेना और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर,
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है.
ये मुठभेड़ शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में हो रही है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ शनिवार शुरू हुई थी, जब सुरक्षाबलों को शोपियां इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षा बल के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को ढेर कर दिया. लेकिन इस मुठभेड़ में दो जवान को भी शहीद हो गए है. हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.