UP Election2022: CM योगी का अखिलेश पर बड़ा आरोप, बोले- सपा सरकार ने वापस लिए थे आतंकवादियों पर चल रहे मुकदमे
आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन है. सभी पार्टियां आखिरी दिन चुनावी रैली में जनता को अपने पाले के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. सत्ता पक्ष विपक्ष पर लगातार हमलावर है तो वहीं विपक्ष भी आरोप का पलटवार कर रहा है.
साथ ही सीएम योगी ने दावा किया कि बीजेपी इस बार मैनपुरी की 4 सीट पर जीत हासिल करेगी. जनता आतंकवादियों के केस वापस लेने वाली सरकार को वोट की चोट देगी. चुनावी रैली के आखिरी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी के करहल पहुंचे. जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा के दौरान सीएम योगी ने सपा सरकार पर संगीन आरोप लगाया और कहा कि चुनाव के समय हमने प्रदेश के सभी बुलडोजरों को मरम्मत के लिए भेज दिया है. फिर से सरकार बनते ही बुलडोजर चलना शुरू हो जाएगा.
लेकिन जब सपा की सरकार आई थी तो उन्होंने पहला काम आतंकवादियों पर चल रहे मुकदमों का वापस लेने का किया था. और कांग्रेस, सपा-बसपा ने 2014 के पहले पूरे देश की दुगर्ति कर दी थी.
साथ ही सीएम योगी ने दावा किया कि बीजेपी इस बार मैनपुरी की 4 सीट पर जीत हासिल करेगी. जनता आतंकवादियों के केस वापस लेने वाली सरकार को वोट की चोट देगी.