भारतीय नौसेना ने दिखाया दमखम, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का किया सफल परीक्षण, WATCH वीडियो
भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS विशाखापत्तनम ने आज अपना दमखम दिखाया है और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का एक बार फिर सफल परीक्षण किया है. ये परीक्षण पश्चिमी समुद्र तट से किया गया है.
बता दें कि 21 फरवरी को राष्ट्रपति की फ्लीट रिव्यू में हिस्सा लेने के लिए युद्धपोत को विशाखापत्तनम लाया गया है. जहां भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसके बाद द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘मिलन’ होगा. ये परंपरा 1995 में शुरू हई थी. मिलन 2022 के कार्यक्रम में 45 से ज्यादा देशों को भाग लेने के लिए न्योता दिया गया है.