BIG BREAKING: अहमदाबाद ब्लास्ट केस में 13 साल बाद आया फैसला, 38 दोषियों को फांसी, 11 को उम्र कैद की सजा का एलान

अहमदाबाद ब्यूरो
अहमदाबाद में 2008 को हुए सीरियल ब्लास्ट मामले के दोषियों को शुक्रवार को सजा सुनाई गई है. जिसमें 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और 11 को उम्रकैद की सजा दी गई है. ये फैसला अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने सुनाया है.

अदालत ने कुल 49 लोगों को दोषी करार दिया है. बता दें कि 2008 के इस में सीरियल ब्लास्ट में एक के बाद एक 21 ब्लास्ट किए गए थे जिसमें 56 लोगों की जान चली गई थी. और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे
बता दें कि ये फैसला 13 साल बाद सुनाया गया है. इस मामले में देश के अलग-अलग शहरों से कुल 78 लोगों को अरेस्ट किया गया था. सीरियल बलास्ट का मास्टर माइंड यासीन भटकल दिल्ली की जेल में है और अब्दुल सुभान उर्फ तौकीर कोचीन की जेल में बंद है. जबकि आज और 49 लोगों को सजा मिल गई है, जबकि 28 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है, लेकिन अभी भी इन धमाकों में शामिल आठ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.