July 1, 2024

UP के कुशीनगर में बड़ा हादसा, शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत

0
कुशीनगर में कुएं में गिरने से 13 की मौत

लखनऊ ब्यूरो

यूपी के कुशीनगर में शादी की खुशियां एक ही झटके में मातम में बदल गई. दरअसल, बुधवार रात नौरंगिया स्कूल टोला के पास रहने वाले परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की हल्दी रस्म का कार्यक्रम था. रात 9.30 बजे के आसपास 50 से 60 महिलाएं और लड़कियां गांव के बीच में बने पुराने कुएं के पास शादी की रस्म निभाने के लिए पहुंची थीं.

जहां पर कुएं पर स्लैब बना था. और कुएं को ढक्कन से बंद कर रखा था. पूजा के दौरान महिलाएं स्लैब पर चढ़ गईं. एक साथ महिलाएं स्लैब पर चढ़ीं तो जर्जर स्लैब अचानक टूट गया. इससे उस पर खड़ी महिलाएं और बच्चियां कुएं में गिर गईं और डूबने लगीं. और चीख पुकार मच गई.

हादसे की खबर जब गांव के लोगों को मिली तो भीड़ जुटी और लोगों को निकालने की कोशिश की गई. इस हादसे में 13 की मौत हो गई. जिसमें एक डेढ़ साल का बच्चा और 10 बच्चियां और दो महिलाएं शामिल हैं.

वहीं सूचना देने के बाद करीब एक घंटे के बाद प्रशासन पहुंचा और फिर देर रात तक रेस्क्यू किया गया. जिसमें करीब 25-30 महिलाएं घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल के बीच है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

इस हादसे पर PM मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हादसा हृदयविदारक है. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.

वहीं, CM योगी ने भी हादसे पर दुख जताया है. औरमृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *