मशहूर सिंगर और डायरेक्टर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और गायक बप्पी लहरी का बीती रात 11 बजे निधन हो गया. उन्होने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह कई बीमारियों से ग्रसित थे. बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी महज 69 साल के थे.
बता दें कि म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को डिस्को किंग भी कहा जाता था. बप्पी लहरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी. बप्पी दा इंडस्ट्री में अपनी अलग आवाज और संगीत के लिए पहचाने जाते थे. वह सिंगर होने के साथ-साथ कम्पोजर, राजनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे. उन्हें 1975 में आई फिल्म जख्मी से पहचान मिली थी. पॉप म्यूजिक को भारत लाने का श्रेय बप्पी लहरी को ही जाता है.
उनके डिस्को डांसर, वारदात, नमक हलाल, शराबी, कमांडो जैसी फिल्मों में हिट ट्रैक्स थे जो आज भी फेमस हैं. बप्पी लहरी ना सिर्फ हिंदी बल्कि बंगाली, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी गाना गाया. बप्पी दा को डिस्को डांसर, नमक हलाल, हिम्मतवाला और शराबी जैसी फिल्मों में गाने के अलावा, उन्हें अरे प्यार कर ले और ऊह ला ला जैसे गानों के लिए भी जाना जाता है. आज बप्पी के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री खाली जैसी हो गई है.