किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
किसान आंदोलन से सुर्खियों में आये पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा हरियाणा के कुंडली-मानेसर और पलवल एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल नाके के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपनी अमेरिकी महिला मित्र के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे।
गौरतलब है कि पिछले साल देशभर के किसानों द्वारा केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून बिल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दीप सिद्धु सुर्खियों में आए थे। दीप ने 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर एक विशेष समुदाय का झंडा फहराया था। जिसमे दिल्ली पुलिस ने मामले में दीप को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार भी किया था।
स्कॉर्पियो और ट्रॉली की टक्कर में हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार रात लगभग 9.30 बजे के आसपास हुआ था. हादसे के वक़्त दीप सिद्धू खुद अपनी स्कॉर्पियों गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे. तभी अचानक एक नाके पर एक खड़े ट्राला में गाड़ी जा घुसी और दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं NRI फ्रेंड घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।