UP ELECTION 2022 : दूसरे चरण का मतदान खत्म , 586 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
फ़र्जी वोटिंग करती रामपुर में 2 महिलाएं गिरफ्तार
रामपुर में वोटिंग के दौरान फर्जी वोट डालने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
यूपी में 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान
BJP ने की EC से शिकायत – पर्दानशीं महिलाओं की बिना पहचान किये करवाई जा रही वोटिंग
यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान कराए बिना ही मतदान कराया जा रहा है, इससे फर्जी मतदान हो रहा.
मुरादाबाद नगर में हो रही फर्जी वोटिंग
समाजवादी पार्टी लगातार फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगा रही है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुरादाबाद नगर विधानसभा-28, बूथ-33, 36 पर फर्जी वोटिंग की हो रही है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे.
यूपी में 1 बजे तक हुई 39% वोटिंग
14 Feb 2022 01:30 PM
सपा का बड़ा आरोप, सहारनपुर में साइकिल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची
समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है. कहा है कि सहारनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही है। इसके अलावा आरोप लगाया कि बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट खुद डाल रहे हैं।
14 Feb 2022 01:18 PM
बदायूं में फर्जी वोटिंग और सहारनपुर में आधार कार्ड से वोट नहीं दिए जाने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि बदायूं जिले की दातागंज विधानसभा-117, बूथ संख्या 364, 365 पर फर्जी वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले.
हिजाब विवाद के बीच भाजपा की चुनौती, मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी लाइन
14 Feb 2022 11:57 AM
सपा का आरोप पुलिस दे रही कार्यकर्ता को गाली
समाजवादी पार्टी ने वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि बरेली जिले की पुलिस पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुस कर गाली गलौच कर रही है. सपा के मतदाताओं को प्रशासन खुलेआम धमकी दे रहा है. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करे.
14 Feb 2022 11:57 AM 11 बजे तक 23 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.03% वोटिंग हो चुकी है. सुबह 9 बजे तक 9.45% वोटिंग हुई थी.
14 Feb 2022 11:24 AM
बुजुर्गों में भी दिख रहा वोटिंग का उत्साह
समाजवादी पार्टी का आरोप, मतदाताओं को रोका जा रहा
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि धर्म विशेष के मतदाताओं को रोका जा रहा है और बूथ पर जाने पर मतदान बंद होने की बात कही जा रही है. संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.