December 5, 2024

औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 पॉइंट्स टूटा, सबसे ज्यादा गिरें बैंकिंग शेयर

0
शेयर बाजार में गिरा धड़ाम,

दिल्ली ब्यूरो

भारतीय बाजार की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई. सोमवार को सेंसेक्स 1200 पॉइंट्स टूटकर 56,926 अंक पर पहुंचा. जिससे निवेशकों को पहले ही मिनट में 5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल TCS ही बढ़त मिली, बाकी 29 शेयरों में गिरावट है. सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयर्स में गिरावट हुई है.SBI 4%, HDFC 3% और ICICI बैंक का शेयर 3.50% टूटा, तो वहीं पेटीएम का शेयर 3% टूटकर 870 रुपए के नए निचले स्तर पर पहुंच गया. पॉलिसीबाजार का भी शेयर 2% नीचे है. नायका का शेयर 5% गिर कर 1,536 रुपए के नए निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है
बता दें कि गिरावट यूक्रेन और रूस के बीच तनाव की वजह से हुई है. इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमतें 7 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई हैं. यह 93 डॉलर प्रति बैरल के पार हैं.

निफ्टी में भी गिरावट दर्ज
निफ्टी 360 पॉइंट्‌स गिरकर 17,003 पर कारोबार कर रहा है. यह 17,076 पर खुला था और 16,915 का निचला और 17,099 का ऊपरी स्तर बनाया. निफ्टी के 50 स्टॉक में से केवल 2 बढ़त में हैं जबकि 48 गिरावट में हैं. बढ़ने वाले में केवल ONGC और TCS हैं. गिरने वाले प्रमुख शेयर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, JSW स्टील, SBI, HDFC लाइफ और HDFC हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *