बिखर गया शेयर बाजार, साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज, निवेशकों को 8.29 लाख करोड़ का घाटा
देश में सबसे बड़े बैंक घोटाले के सामने आने और यूक्रेन को लेकर बन रही युद्ध की स्थिति के बाद सोमवार को शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया. सप्ताह के पहले ही दिन बाजार में बिकवाली का ऐसा आलम रहा कि करीब साल भर की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट का रिकॉर्ड बन गया. बाजार की इस उल्टी चाल से हफ्ते के पहले दिन निवेशकों को भारी घाटा हुआ है. निवेशकों के 8.29 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ.
बता दें कि शुक्रवार को यह 263.47 लाख करोड़ रुपए था जो आज 255.11 लाख करोड़ रुपए रहा. दो दिनों में इसमें 12 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है. शुक्रवार को यह 4 लाख करोड़ घटा था. इसके साथ ही ये साल 2022 की शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट है. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल TCS ही बढ़त में रहा, बाकी 29 शेयरों में गिरावट रही. TCS का शेयर 1.05% बढ़ा है.
भयानक गिरावट में भी फायदे में रही TCS
इतनी बड़ी गिरावट के बाद भी आज TCS एकमात्र कंपनी रही, जो फायदे में रही. TCS का शेयर BSE पर 1.05 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. दूसरी ओर बाकी के सभी 29 शेयर नुकसान में रहे.
टाटा स्टील को सबसे ज्यादा घाटा
टाटा स्टील को सबसे ज्यादा 5.49 फीसदी का घाटा हुआ. एसबीआई और एचडीएफसी के शेयर भी 5-5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक 4.73 फीसदी तक के नुकसान में रहे.
बैंकिंग शेयरों का बुरा हाल
सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखने को मिली. कारोबार बंद होने के बाद यह 5.95 फीसदी के नुकसान में रहा.वहीं निफ्टी 531 पॉइंट्स गिरकर 16,842 पर बंद हुआ. यह 17,076 पर खुला था और 16,809 का निचला और 17,099 का ऊपरी स्तर बनाया. इसका नेक्स्ट 50 इंडेक्स 3% टूटा है जबकि मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स 4-4% से ज्यादा गिरा है.