December 5, 2024
up bjp print saree

यूपी ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार ने राज्य में लैपटॉप और स्मार्टफोन का वितरण किया था ताकि आगामी दिनों में भाजपा की छाप लोगों के बीच मौजूद रहे। इन सबके बीच एक बार फिर भाजपा यूपी चुनाव में लगभग दो लाख साड़ियां बांटने की तैयारियों में है । इन साड़ियों पर 3D प्रिंट के जरिए लिखा हुआ है “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” भगवा लहराएंगे

माना जा रहा है कि इन दो लाख साड़ियों के जरिए बीजेपी यूपी में महिला वोटरों को साधने और लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रही है। सूत्रों की माने तो फिलहाल लगभग 50 हजार साड़ियों का ऑर्डर यूपी के 4 बड़े शहरों में बुक किया जा चुका है। जिसमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी शामिल है। इसके अलावा खबर तो यह भी है कि साड़ियों पर बीजेपी के किए हुए बड़े कामों को भी दर्शाया जा रहा है। जिसमें राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक के प्रिंट शामिल है।

इस साड़ी को सिल्क मैटेरियल में बाजार में उतारा जाएगा, जो 3D प्रिंट फॉर्मेट पर होगी। फिलहाल इन साड़ियों का प्रोडक्शन गुजरात के सूरत में जोर शोर से चल रहा है। प्रिंट होने के बाद बीजेपी इन साड़ियों को यूपी की महिलाओं को मुफ्त में वितरण करेगी, ताकि इसका सीधा फायदा चुनाव परिणाम के दौरान देखने को मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *