UP Election: साहिबाबाद विधानसभा से समाजवादी प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के नामांकन पत्र निरस्त होने की खबर फर्जी, तेजी से वायरल हो रहे चर्चे
गाजियाबाद संवाददाता
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दरमियान गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा सीट को लेकर लगातार एक खबर जोर पकड़ रही है। कुछ लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के चुनावी शपथ पत्र निरस्त होने की बात कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग लगातार अमरपाल शर्मा के चुनावी शपथ पत्र के निरस्त होने का खंडन कर रहे हैं। ऐसे में नमन सत्य न्यूज़ इस अफवाह पर से पर्दा उठा रहा है।
दरअसल पूरा मामला ये है कि साहिबाबाद से निर्दलीय सहित अलग-अलग पार्टियों के कुल 24 प्रत्याशियों ने चुनावी नामांकन पत्र दाखिल किये थे, इन 24 प्रत्याशियों में कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दो बार दाखिल किए थे। जिसको मिलाकर कुल 24 प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल किए गए थे। जिसमें से चुनाव आयोग ने 17 प्रत्याशियों के नामांकन (शपथ पत्र) को स्वीकार कर लिया है, जबकि 7 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया है। जिसमें से एक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा का नामांकन पत्र भी शामिल है। हालांकि आपको बता दें कि साहिबाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने अपने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिसमें से अमरपाल शर्मा के एक नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया। जबकि दूसरे नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया गया। ऐसे में अमरपाल शर्मा चुनाव लड़ने में सक्षम है और वो साहिबाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव लड़ेंगे।
इन प्रत्याशियों के खारिज हुए नामांकन पत्र
इन प्रत्याशियों के स्वीकृत हुए नामांकन पत्र