सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, जाने कहां से कौन सा उम्मीदवार लड़ेगा चुनाव
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. तो वहीं हाल ही में बीजेपी से सपा में आए यूपी के कैबिनेट मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी सहानपुर की नकुड़ सीट से चुनाव लड़ेंगे.
समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट में आजम खान का नाम भी शामिल किया गया है. उन्हें रामपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. तो वहीं सांसद आजम खान के बेटे को स्वार विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है. तो वही स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है.