UP: डिजिटल रथ के माध्यम से चुनावी रैली करेगी BJP, सभी 403 विधानसभा में घूम-घूम कर प्रचार करेगा रथ
लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दरमियान अब बीजेपी ने डिजिटल रथ का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत शनिवार को राजधानी लखनऊ से की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 403 डिजिटल रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी विधानसभाओं के लिए रवाना किया। उस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहे। यूपी में अब ये रथ सभी 403 विधानसभा में जाएंगे और डिजिटल तरीके से प्रचार करेंगे। बीजेपी इन डिजिटल रथो के माध्यम से सभी विधानसभा प्रत्याशियों और पार्टी के लाइव भाषण का भी प्रचार-प्रसार करेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रैली और सभाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। जिसके बाद बीजेपी ने अब डिजिटल रथ का सहारा लेते हुए इसकी शुरुआत की है ताकि ये रथ आम जनता तक पहुंच कर पार्टी का प्रचार प्रसार बेहद ही आसानी से कर सके और इसका फायदा बीजेपी को चुनाव परिणाम के दौरान मिल सकें।