Punjab Election 2022: भगवंत मान होंगे पंजाब में AAP के सीएम फेस, केजरीवाल ने किया एलान
पंजाब,
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपने सीएम फेस का एलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में किए गए सर्वे के आधार पर ये फैसला सुनाया है. अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब का सीएम फेस घोषित किया है.
सीएम फेस बनने के बाद क्या बोले भगवंत मान ?
पंजाब के सीएम फेस बनने के बाद भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. जिससे वो निजात दिलाएंगे. जैसे युवाओं को रोजगार देना, राज्य से ‘माफिया राज’ खत्म करना. भगवंत मान ने कहा कि मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं, यहां पहुंचने के बारे में कभी सोचा नहीं था. हम लोग जनता के आशीर्वाद से दो-तिहाई के अंतर से सीटें जीतेंगे.
क्या कहता है केजवाल का पब्लिक सर्वे ?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना मत दिया है. जिसमें 93.3 फीसदी वोट भगवंत मान के पक्ष में है.बता दें कि पंजाब में अब 20 फरवरी को चुनाव होने हैं. हालांकि पहले 14 फरवरी को होने वाले थे लेकिन रविदास जयंती की वजह से चुनाव आयोग को पंजाब चुनाव की तारीख को आगे शिफ्ट करना पड़ा. पंजाब में आम आदमी पार्टी 117 में से अब तक 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.