UP Election: कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को दिया टिकट
लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस ने 403 विधानसभा में से 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 50 महिला उम्मीदवार को शामिल किया गया है। दरअसल कांग्रेस यूपी महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने इस 125 उम्मीदवारों की लिस्ट में 40% महिलाएं और 40% युवाओं को टिकट दिया है। यह टिकट उन लोगों को दिया गया है जो योगी सरकार में अत्याचार झेल रहे थे।
उन्नाव रेप कांड पीड़िता की मां को कांग्रेस ने दिया टिकट
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में हुए दर्दनाक रेप कांड की पीड़िता मां को भी टिकट दिया है। प्रियंका ने कहा कि इन लोगों ने योगी सरकार के अत्याचार झेले हैं। अब उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को जवाब देने के मूड में है। इस बार बीजेपी को यूपी की जनता जवाब देकर रहेगी।
125 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के 125 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है। उनमें इन सभी 125 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।