December 6, 2024

UP: एक और विधायक ने BJP से दिया इस्तीफा, स्वामी और दारा के बाद मुकेश वर्मा भी बोले- नहीं हुआ अल्पसंख्यकों का सम्मान

0
bjp mla mukesh verma resign

लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है। BJP के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद मानों बीजेपी में भूचाल सा आ गया है। पिछले 3 दिनों में BJP से अब तक 8 विधायकों ने पार्टी से किनारा करते हुए इस्तीफा दे दिया है। इसी कड़ी में अब फिरोजाबाद की शिकोहाबाद विधानसभा से विधायक मुकेश वर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है। मुकेश वर्मा ने अपने इस्तीफे पत्र में लिखा कि बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को नजरअंदाज किया है। जिसके चलते वो बीजेपी से नाता तोड़ रहे है।

विधायकों की रवानगी देख बीजेपी में हलचल

लगातार बीजेपी का दामन छोड़ रहे विधायकों की गतिविधियों को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय चुनाव समिति के दौरान बैठक की, बैठक में उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, अनुराग ठाकुर और बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी छोड़कर अन्य दलों में जा रहे विधायकों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रत्याशियों के टिकट को लेकर भी बातचीत की गई।

बीजेपी को अभी और लग सकता है जोरदार झटका

माना जा रहा है कि शुक्रवार यानी 14 जनवरी को बीजेपी को भारी झटका लग सकता है, क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार 14 जनवरी में कुछ बड़े होने की बात कर रहे हैं। स्वामी के मुताबिक 14 तारीख को विधायकों का बड़ा खेमा बीजेपी का दामन छोड़ सकता है। ऐसे में लगातार विधायकों का बीजेपी छोड़कर अन्य दलों में जाना, बीजेपी के लिए चुनाव में टेढ़ी खीर साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *