दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एम्स, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग और राम मनोहर लोहिया के 800 डॉक्टर संक्रमित

दिल्ली ब्यूरो
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ है। खबर है कि दिल्ली के लगभग 800 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें राजधानी के 5 बड़े अस्पतालों के डॉक्टर शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इन सभी डॉक्टरों को 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है, हालांकि उसके बाद बिना किसी जांच के ही ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। यह आंकड़ा सिर्फ डॉक्टरों के ही है, अगर इसके अलावा हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ जैसे – फैकेल्टी और पैरामेडिकल को जोड़ लिया जाए तो आंकड़े बेहद डरावने हो सकते हैं। वहीं दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स की बात की जाए तो एम्स की हालत सबसे ज्यादा खराब है, क्योंकि 800 डॉक्टर में से 350 डॉक्टर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Aiims) से कोरोनावायरस संक्रमित हुए हैं। जिसके चलते अस्पताल की ज्यादातर सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। वही दूसरे नंबर पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की हालत बेहद खराब निकल कर सामने आई है। सूत्र बताते है की सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पताल के 150, राम मनोहर लोहिया के 100 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए है।
डॉक्टरों का कहना है कि पहले से ही नीट पीजी के चलते अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी चल रही है। जिससे मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही डॉक्टरों की कमी के चलते ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर भी डबल बोझ होता जा रहा है। ऐसे में सरकार को डॉक्टरों की भर्ती करना बेहद अनिवार्य हो गया है, अगर सरकार अभी भी इन मुद्दों को लेकर सचेत नहीं हुई तो आगामी दिनों में जब कोरोना पीक पर होगा तब डॉक्टरों की कमी के चलते दोबारा मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।