दिल्ली NCR में बारिश बनी आफत, कई इलाकों में सड़कें हुई जलमग्न

दिल्ली ब्यूरो
देश की राजधानी #Delhi और #NCR के इलाकों में बुधवार से बारिश का सितम जारी है। हालांकि गुरुवार का दिन भले ही सामान्य देखने को मिला हो, लेकिन शुक्रवार रात से एक बार फिर बारिश का सितम शुरू हो चुका है। शुक्रवार रात से ही दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते शनिवार सुबह ऑफिस और अन्य जरूरी कामों पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। वहीं लगातार हो रही इस बारिश से दिल्ली, गाजियाबाद और गुरूग्राम के कई इलाकों की सड़कें भी जलमग्न हो गई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली एनसीआर में अगले 24 घंटे तक बारिश और तेज हवाओं का सितम यू ही जारी रहेगा।