दिल्ली&NCR के कई इलाकों में मौसम ने ली करवट, पूरे हफ्ते बारिश होने का अनुमान
दिल्ली ब्यूरो
देश की राजधानी #Delhi समेत पूरे #NCR इलाके में लगातार मौसम करवट ले रहा है। ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश से NCR के मौसम तापमान में गिरावट दर्ज की गई हालांकि गुरुवार को मौसम सामान्य रहा, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली हैं। जिससे दिल्ली एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। वही मौसम वैज्ञानिकों की माने तो शुक्रवार को भी एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि इन सबके बीच लोगों को ठंड से राहत मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश से राहत भरी बात ये भी है कि मौसम में प्रदूषण की काली धुंध कम हो रही है, जिसके चलते विजिबिलिटी पर भी इसका असर पड़ा है। बारिश होने से अब लोगों को दूर की चीजें भी बेहद साफ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने इस पूरे हफ्ते बारिश होने का भी अनुमान लगाया है।
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से पड़ रहा NCR के मौसम पर असर
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बढ़ रही ठंड और बिगड़ते मौसम के पीछे पहाड़ में हो रही बर्फबारी है। दरअसल उत्तराखंड के पहाड़ों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते न सिर्फ उत्तराखंड के देहरादून बल्कि दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। लगातार मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। माना जा रहा है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली एनसीआर का मौसम यूं ही बना रहेगा।