पीएम की सुरक्षा में चूक मामले पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी, बोले- PM को एक बार मंच पर तो जाने देते, खाली कुर्सियां देख उन्हें भी अच्छा लगता

लखनऊ,
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर तंज कसा है. साथ ही किसानों का पक्ष लेते हुए नजर आए. अखिलेश यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाइयों एक बार PM मोदी को रैली स्थल तक जाने तो देते, वह सभा स्थल की खाली कुर्सियां तो देख लेते’. अखिलेश ने कहा कि पंजाब में पीएम जी ये बताते कि तीनों काले कृषि कानून क्यों वापस किए गए?
अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होने बीजेपी पार्टी पर भी कई सवाल दागे. उन्होने कहा कि बीजेपी वहां बता सकती थी कि कोरोना काल में कितनी त्रासदी हुई, कितनों की जान गई ? कोरोना काल में बीजेपी जमकर रैलियां निकाल रही है. बीजेपी जनता की जिंदगी से खेल रही है. उन्हें अब जन माफी रैली निकाल कर जनता से माफी मांगनी चाहिए.