सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नजदीकी ACE ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के कई ठिकानों पर IT विभाग की रेड

दिल्ली ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग की टीम बेहद सक्रिय हो चुकी है। जिसको लेकर लगातार आईटी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रही है। हाल ही में आईटी विभाग की टीम ने इत्र व्यापारी पुष्पराज के घर छापेमारी की थी और अब एक बार फिर आईटी विभाग ने एनसीआर के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। हैरानी की बात यह है कि पुष्पराज और अजय चौधरी दोनों ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं, ऐसे में आईटी विभाग की ये छापेमारी कई बड़े सवाल खड़े कर रही है। आईटी विभाग की इस छापेमारी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जिसको लेकर हाल ही में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए भी कहा था कि योगी सरकार को यूपी में हार का डर सताने लगा है, लिहाजा ये सरकार अब इन जांच ऐजंसियों का सहारा लेकर लगातार छापेमारी करवा रही है। इनकी ये छापेमारी दर्शा रही है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश से जाने वाली है।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए यूपी की कई बड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि इस सरकार ने लखीमपुर खीरी के किसान, हाथरस की बिटिया और देश के नौजवानों को धोखा दिया है। यूपी की जनता इन्हें माफ नही करेगी।
बरहाल उत्तर प्रदेश चुनाव बेहद नजदीक है और ऐसे में अब आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी कई बड़े सवाल खड़े कर रही हैं।