December 6, 2024
children vaccination in india

दिल्ली ब्यूरो

देश में एक तरफ कोरोना ने अपनी तीसरी लहर का प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है तो वही सोमवार 3 जनवरी से देश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी भी शुरू हो चुकी है। दरअसल केंद्र सरकार चाहती है कि बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्वस्थ और सुरक्षित रखा जा सकें। लिहाजा बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पीएम द्वारा हाल ही में इस फैसले को लिया गया था। वही इन सबके बीच वैक्सीनेशन के लिए रविवार तक CoWIN एप पर 7 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन किए है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको कोविन एप पर जाना होगा औऱ अपना एकाउंट बनाना होगा, लेकिन अगर आपने पहले ही कोविन एप पर अपना अकाउंट बना रखा है तो अब आप वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते है। गौरतलब है कि ने 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने देश के नाम राष्ट्र संबोधन के जरिए 15 से 18 साल के बच्चों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब सोमवार से इस वैक्सीनेशन प्रक्रिया को शुरू किया गया है। आपको बता दें कि भारत में अब तक 61 फीसदी आबादी को ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। यानी देश की एक बड़ी आबादी अब तक फुली वैक्सीनेटेड नहीं हो सकी है, ऐसे में इन लोगों के आसपास रहने वाले बच्चों को फिलहाल कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है, लिहाजा अब 15 से 18 साल के बच्चों के लिए इस वैक्सीनेशन को शुरू किया गया है। माना जा रहा है कि वर्तमान में देश में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 10 करोड़ के आसपास है। जिसका टीकाकरण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *