साइबर ठगों से रहे सावधान, आपके पास भी आए रिचार्ज के लिए कॉल तो ना करें ये काम, वरना पड़ेगा महंगा
नोएडा,
नोएडा के सेक्टर 29 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल को 11 रुपये का रिचार्ज कराने का झांसा देकर 6 लाख रुपये निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चेतन प्रकाश को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रिटायर्ड कर्नल के मुताबिक ये पूरा मामला 11 अगस्त का है. जब उन्हें एक मोबाइल फोन कर्मचारी का फोन आया था. कर्मचारी ने पहले 11 रूपये का रिचार्ज कराने को कहा फिर आरोपी ने दो ऐप डाउनलोड कराएं और उसके बाद मोबाइल पर लिंक खोलने को कहा. पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता. 4 मिनट में लाखों रुपए ट्रांसफर हो गए. जिसके बाद रिटायर्ड कर्नल ने ठगी का पूरा मामला साइबर सेल में दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी के खाते में रखे 6 लाख रुपये भी पुलिस ने फ्रीज़ करा दिए हैं. वहीं एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के मुताबिक रिटायर्ड कर्नल एके राजपाल से मोबाइल पर टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बन बनकर ठगी की गई थी. जिसमें पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है वही बैंक खाता फ्रीज़ भी किया गया है. ये आरोपी राजस्थान का रहने वाला है.