नाइट कर्फ्यू पर वरूण गांधी का तंज, बोले- रात में कर्फ्यू और दिन में रैलियों में लाखों की भीड़ बुलाना, ये समझ से परे

लखनऊ,
उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा समेत पांच राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है. लेकिन उससे पहले कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है. जहां-जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस सामने आ रहे हैं वहां की राज्य सरकार सावधानी बरतने और नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी नाइट कर्फ्यू लागू है. नाइट कर्फ्यू को लेकर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है. उनका कहना है कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना, ये सामान्य जनमानस की समझ से परे है.
वरूण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के देखते हुए हमें इमानदारी से ये तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रॉन को फैलने से रोकना है, चुनावी शक्ति प्रदर्शन करना नहीं. ये पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा हो. संविदा कर्मियों को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. तो वहीं UPTET पेपर लीक मामले को लेकर भी उन्होने सरकार से सवाल पूछा था कि आखिर रसूखदारों पर एक्शन कब होगा?.