चुनाव टालने के मूड में नहीं है चुनाव आयोग, क्या चुनावी रैलियों पर लगेगा लॉकडाउन ?
दिल्ली,
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आगामी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और स्वास्थ्य विभाग ने बैठक हुई. जिसमें बड़े स्तर के अधिकारी मौजूद रहें. इस बैठक में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव टालने पर चर्चा हुई, लेकिन बैठक में उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव तय समय पर ही कराए जाने पर विचार किया जा गया. हालांकि, जनवरी के पहले हफ्ते में होने वाली बैठक के बाद ही आखिरी फैसला लिया जा सकेगा.
बता दें कि AIIMS के डॉक्टर के मुताबिक जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. जिससे बचाव के लिए चुनाव आयोग कुछ सख्त कदम उठा सकता है. और चुनावी रैलियों पर रोक लगा सकता है. साथ ही वर्चुअल और डोर-टु-डोर कैंपेन चलाने पर सहमति दे सकता है. क्योंकि चुनाव आयोग अपने शेड्यूल पर टिका रहना चाहता है.
इस बैठक में EC ने चुनावी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ ओमिक्रॉन के बढ़ते केस पर चर्चा की साथ ही इन राज्यों में वैक्सीन डटा की भी रिपोर्ट मांगी है. जनवरी में होने वाली बैठक में इसी रिपोर्ट के आधार पर चर्चा होगी और आगामी चुनाव पर फैसला होगा.