दिल्ली के 100 फीसदी लोगों को मिली पहली डोज, केजरीवाल ने डॉक्टरों को दी बधाई

दिल्ली,
दिेल्ली ने कोरोना को मात देने के लिए बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. दिल्ली में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक 100 फीसदी योग्य लोगों को दी गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर साझा की है. सीएम केजरीवाल के मुताबिक जो लोग कोविड टीकाकरण के योग्य थे उन्हें कोविड की पहली खुराक दे दी गई है. साथ ही सीएम केजरीवाल ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली खुराक दिए गए लोगों का आकड़ा भी शेयर किया है. सीएम केजरीवाल ने इस कोविड के खिलाफ जंग में योगदान देने के लिए डॉक्टरों,. नर्शों, आशा वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को बधाई दी है.
तो वहीं बात करें दिल्ली के कोरोना के ताजा हालात की, तो दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा रही है. अंकुश लगाने और गाइडलाइन जारी करने के वाबजूद केस थमने का नाम नहीं ले रहे है. लगातार ओमिक्रॉन के बढ़ते केस से दिल्ली में तीसरी लहर आने की आशंका बढ़ा रहे हैं. बता दें कि पिछले बीते 6 दिनों में 100 से ज्यादा केस सामने आए है. तो वहीं सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. कोविड टेस्टिंग बढ़ाई गई है. और 5 अस्पतालों को कोरोना के लिए तैयार किया गया है. होम आइसोलेशन के लिए खास सुविधा, कोविड हेल्पलाइन को बढ़ाया गया है जिससे दिल्लीवासियों को परेशानी ना हों. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि बिना वजह परेशान ना हों मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. कोविड नियमों का पालन करें, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे.