ओमिक्रॉन की रफ्तार हुई खतरनाक, 24 घंटे में आए 64 केस

फिर डराने लगा कोरोना
दिल्ली,
देश में ओमिक्रॉन की रफ्तार अब धीरे-बढ़ने लगी है, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. नए वैरिएंट की रफ्तार पिछले सभी वैरिएंट के मुकाबले दोगुनी है. और ओमिक्रॉन की रफ्तार 5 राज्यों में ज्यादा है जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में सबसे ज्यादा है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में 64 नए मामले आए है. जिसतके बाद भारत में कुल केस 325 हो गए है.
भारत में नए वैरिएंटओमिक्रॉन के केस सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में 65 केस है तो वहीं दुसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 64 ओमिक्रॉन के मामले आए है. वहीं तीसरे नंबर पर तलंगाना है जहां 38 केस सामने आए है.
ओमिक्रॉन की इस रफ्तार के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड़ में है. आज यानि गुरुवार को दिल्ली के सीएम ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर एकत मीटिंग बुलाई. जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने कहा है कि पूरी दुनिया से जो खबर आ रही है वह यह है कि ओमीक्रोन बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है . ओमिक्रॉन वायरस के दो कैरेक्टरस्टिक है एक तो वह बहुत तेजी से फैलता है और दूसरा कि इसके सिमटम्स माइल्ड होते हैं. इसमें हॉस्पिटलाइजेशन कम होते हैं. और मौत भी काफी कम होती है. इस को ध्यान में रखते हुए हमने सारी तैयारियां की हुई है. हमने तीन लाख टेस्ट रोजाना करने की अपनी कैपेसिटी बनाई है. अगर जरूरत पड़ेगी तो 300000 टेस्ट दिल्ली में रोजाना हो सकेंगे.साथ ही सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है. आप अपने घर पर रहिए, और अस्पताल जाने से बचिए. जब तक कि कोई दिक्कत ना हो. हम कोशिश करेंगे कि आपके घर पर ही आपको इलाज मिल सके.
साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम होम आइसोलेशन को बहुत मजबूत बना रहे हैं. जिससे अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव का पता चलता है तो उसको सबसे पहले फोन किया जाएगा.