दुश्मन ने उठाई आंख तो ‘प्रलय’ मिसाइल मचाएगी ‘प्रलय’, 500 KM तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम
दिल्ली ब्यूरो
भारत ने बुधवार को एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारत ने प्रलय मिसाइल का सफलतापूर्वक टेस्ट किया है. ये परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया है. ये एक ऐसी मिसाइल है जो सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है. ये मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर तक के लक्ष्य को आसानी से भेद सकती है.
DRDO के मुताबिक ये मिसाइल ठोस-ईंधन वाली बैटलफील्ड मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पृथ्वी डिफेंस वेहिकल पर आधारित है.इस मिसाइल का टेस्ट एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया.
टेस्ट के दौरान निगरानी उपकरणों के जरिए तट रेखा से इसके प्रक्षेपण की निगरानी की गई. ‘प्रलय’ 350-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है और यह 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में भी सक्षम है.