December 6, 2024

अकाली नेता विक्रम मजीठिया पर का लुक आउट नोटिस जारी, ड्रग्स कारोबार को सरंक्षण देने का आरोप

0
अकाली नेता विक्रम मजीठिया पर का लुक आउट नोटिस जारी

पंजाब,

पंजाब के पूर्व मंत्री वरिष्ठ अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पंजाब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि सोमवार देर रात पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की थी. जिसमें ड्रग्स कारोबार को सरंक्षण देने का आरोप लगा है. जिसके बाद विक्रम सिंह मजीठिया फरार है. पुलिस लगातार मजीठिया को पकड़ने के लिए तलाश कर रही है. लेकिन पुलिस उसे अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी. जिसके बाद आज पंजाब पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक मजीठिया सोमवार रात से फरार है. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेश कर धरपकड़ कर रही है. मंगलवार को पुलिस ने मजीठिया के सरकारी आवास पर छापेमारी की.लेकिन मजीठिया वहां से भी फरार हो गया. बस पुलिस के हाथ मजीठिया का मोबाइल फोन हाथ लगा.. तो वहीं पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने का कहना है कि ड्रग्स केस में कोई भी हो लेकिन उसे बक्शा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *