संसद से सड़क तक पहुंचा लखीमपुर खीरी हिंसा मामला, यूथ कांग्रेस ने फूंका योगी और टेनी का पुतला

दिल्ली,
लखीमपुर खीरी हिंसा मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आज यूथ कांग्रेस ने संसद के बाहर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुतला जलाया. यूथ कांग्रेस ने सरकार से राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग भी की.

बता दें कि SIT की रिपोर्ट आने के बाद से ही ये मामला संसद से लेकर अब सड़क पर पहुंच गया है. कांग्रेस इस मामले को भुनाने में लगी है. और कार्रवाई की मांग कर रही है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस ने राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुतला संसद के बाहर शास्त्री भवन के नजदीक फूंका है. जिसके बाद पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई.