नोएडा में 112 दिनों से जारी 81 गांव के किसानों का प्रदर्शन, राजनीतिक दलों ने किया समर्थन
नोएडा,
नोएडा अथॉरिटी पर पिछले 112 दिनों से अपनी मांगो को लेकर धरना दे रहे किसानों को अब राजनीतिक दलों का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान नेता सुखवीर खलीफा से फोन पर कर उन्हें सरकार बनने के बाद किसानों की मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया तो वही दूसरी तरफ आम आम पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह खुद किसानों के बीच जा पहुंचे और उस बीच संजय ने किसानों की मांगो को सदन में उठाने की बात कही, इसके साथ ही संजय ने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ पर पर भी जमकर निशाना साधा।
गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नोएडा के 81 गांव के किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है, किसानों की मांग है कि सभी किसानों को पांच फीसदी और 10 फीसदी प्रतिशत वाले प्लाट, 64 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए. नक्शा नीति गांवो में न लागू किया जाए इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में दोबारा कॉमर्शियल एक्टिविटी शुरू की जाए. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि जब तक प्राधिकरण किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तब तक किसानों का आंदोलन यूं ही जारी रहेगा।