नहीं थम रहा कोरोना का आंतक, देश में आए 5326 नए कोरोना केस, हुईं 453 मौतें

देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. पिछले 24 घंटे में 90,941 नए संक्रमितों की मिले है. तो वहीं 19,163 मरीज ठीक हो गए है. तो वहीं 325 लोगों की जान भी चली गई है. जिसके बाद एक्टिव केस ने पिछले 7 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ा है. और अब देश में एक्टिव केस 71,453 है.
दिल्ली,
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,326 नए मामले सामने आए है. और 453 लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं 8,043 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक 3 करोड़ 41 लाख 95 हजार 60 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या घट रही है. और अब घटकर ये आंकड़ा 79 हजार पहुंच गया है. भारत को कोरोना वायरस के लिए 10,14,079 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 66,61,26,659 हो गया है.

जल्द आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर!
इस बीच एक और नया वैरिएंट सामने आया है जिसे डबल वैरिएंट कहा गया है जो डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंट को मिलकर बना है. जिसका नाम डेल्मिक्रॉन’ रखा गया है. AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. क्योंकि देश में नई लहर का पीक फरवरी में होगा. क्योंकि इस वक्त भारत में दोनों ही वैरिएंट के कोविड पॉजिटिव लोग मिलने लगे हैं. डबल म्यूटेंट की वजह से खतरा पहले के मुताबिक ज्यादा है.