बचकर रहना, ऑनलाइन क्लास लेना पड़ ना जाए भारी, मोबाइल फटने से 8वीं का छात्र झुलसा

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में आठवीं के छात्र को ऑनलाइन क्लास लेना भारी पड़ गया. दरअसल, सतना जिले में रहने वाले एक आठवीं कक्षा का छात्र अपनी ऑनलाइन क्लास ले रहा था. उसी दौरान बच्चे के हाछ में ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया. और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सबस ज्यादा चोट बच्चे के मुंह, नाक और हाथ में लगी है. जिसके बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से बच्चे को जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
बता दें कि मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने का केस पहला नहीं है. इससे पहले भी कई केस आ चुके हैं. लेकिन कोविड काल में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस में इजाफा हुआ है. इसलिए कहीं ना कहीं ये खबर चिंता वाली है क्योंकि आजकल बच्चे सबसे ज्यादा वक्त मोबाइल फोन के साथ बिताते है. सबसे ज्यादा केस में ब्लास्ट बैटरी फटने की वजह से होते है.