July 3, 2024

अब बच्चों को भी लगेगी भारतीय वैक्सीन, WHO से मिला इमरजेंसी अप्रूवल

0
अब बच्चों को भी लगेगी भारतीय वैक्सीन

नेशनल डेस्क,

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अब कोरोना के खिलाफ जंग और तेज हो गई है. क्योंकि अब इस जंग में बच्चे भी साथ होंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भारतीय वैक्सीन कोवोवैक्स को अप्रूवल दे दिया है. WHO की इजाजत के बाद अब 12 से 17 साल के बच्चों को भी कोरोना टीका लग सकेगा.

पूनावाला बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई होगी मजबूत

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के के सीईओ अदार पूनावाला ने टीके को मंजूरी के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि बच्चों के टीकाकरण से कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी.

बता दें कि अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के फॉर्मूले पर बनी यह वैक्सीन 12 से 17 साल के बच्चों पर कारगर है. और भारत में इस टीके को अदार पूनावाला की कंपनी बनाती है. ये कंपनी भारत के लिए 100 करोड़ टीके की खुराक बनाएगी जिसकी डील अगस्त में ही साइन हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *