AAP के सांसद संजय सिंह पर केस दर्ज, तिरंगे के अपमान का लगा आरोप
गाजियाबाद,
राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ गाजियाबाद में केस दर्ज किया गया है. संजय सिंह पर तिरंगे के अपमान करने का आरोप लगाया गया है. ये केस बीजेपी के जिला मंत्री शुभम कुमार ने दर्ज करवाया है.
बता दें कि बीते रविवार को गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. जिसमें संजय सिंह मौजूद थे. इस तिरंगा यात्रा पर आपत्ति जताते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी ने केस दर्ज कराया है. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इस रैली के दौरान संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी कामों की जमकर तारीफ की. जिस तरह से पिछले चुनाव से पहले जो वादे आम आदमी पार्टी ने किए थे। उन्हे भी पूरा करने का वादा किया. बता दें कि 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले है. और संजय़ सिंह इस बार यूपी में भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुकें है.