कप्तानी को लेकर मचा घमासान, सौरभ गांगूली के दावे को कोहली ने बताया गलत

मुंबई,
भारतीय क्रिकेट में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है. विराट कोहली ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें विराट ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस दावे को गलत बताया, जिसमें गांगुली ने कहा था कि विराट को T-20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया था. लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया. इस बयान के बाद कप्तानी को लेकर घमासान मच गया है. जिसके बाद BCCI ने जवाब दिया है.
BCCI ने विराट को जवाब
सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया था. लेकिन जब उन्होने कप्तानी छोड़ दी तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान रखना आसान नहीं था. साथ ही BCCI ने कहा- कि विराट कोहली को जब वनडे की कप्तानी से हटाया गया, तब खुद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट को फोन कर जानकारी दी थी.
क्योंकि चयनकर्ताओं का मानना था कि लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं होने चाहिए. इसलिए ये फैसला लिया गया. अब विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे और रोहित वनडे, टी-20 की कमान संभालेंगे.
क्या कहा विराट कोहली ने ?
विराट कोहली ने कहा- कि मैंने BCCI को बताया थी. कि मैं T- 20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, लेकिन जब मैंने ऐसा किया, तो बोर्ड ने मेरी इस बात को स्वीकार किया. और किसी ने भी मुझसे कप्तानी जारी रखने के लिए नहीं कहा. साथ ही उन्होने कहा था कि यह एक अच्छा कदम है.