दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में धमाका, चपेट में आया सिपाही, हालात गंभीर

दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह विस्फोट हो गया. सूत्रों की माने तो ये विस्फोट एक लैपटॉप से हुआ है। फिलहाल फोरेंसिक और एनएसजी की टीम मामले की जांच में जुट गई हैं। वहीं दमकल अधिकारियों कि माने तो सुबह लगभग 10 बजकर 40 मिनट कोर्ट में विस्फोट की जानकारी मिली थी। जिसके बाद घटनास्थल पर सात फायर बीग्रेड की गाड़ियां भेजी गईं थी। फिलहाल इस विस्फोट के बाद कोर्ट की कार्यवाही निलंबित कर दी गयी है। वही दूसरी तरफ अब दिल्ली पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैग में लैपटॉप के साथ टिफिन भी मिला है. माना जा रहा है कि बलास्ट लैपटॉप से नही बल्कि टिफिन में रखी विस्फोट सामग्री से हुआ था। बरहाल एंटी टेरर यूनिट के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, जब तक बीडीएस और एफएसएल विशेषज्ञ इसकी जांच नहीं कर लेते तब तक मामले की पुष्टि नहीं की जा सकती कि धमाका कैसे हुआ और किस तरह से हुआ था. वही इस धमाके में एक सिपाही के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि घायल सिपाही का नाम राजीव है और उसके शरीर में छर्रे लगे हैं. फिलहाल सिपाही को उपचार के लिए अम्बेडकर अस्पताल भेज दिया गया है. और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।