CDS बिपिन रावत के जाने के बाद गम में डूबा पूरा भारत, देश-विदेश के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली,
हेलीकॉप्टर क्रैश होने की दर्घटना के बाद सीडीएस रावत की मौत की खबर मिलते ही पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है. जनरल रावत की मौत के बाद देश-विदेश के नेता इस घटना पर शोक प्रकट कर रहे हैं.
इजराइल के पूर्व PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- मुझे बहुत दुख हुआ
पाकिस्तान के जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी और जनरल कमर जावेद बाजवा ने दुख जताया है.
भूटान के पीएम ने भी जताया दुख
फ्रांस ने भी जताया दुख
घटना के बाद पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है.
तो वही जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूबा है. सोनिया गांधी ने कल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर के गुरुवार शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगा. शुक्रवार को पति-पत्नी के शवों को उनके घर लाया जाएगा. और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन करने की अनुमति होगी. उसके बाद दिल्ली कैंटोनमेंट के बराड़ चौराहा श्मशान घाट तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.