July 8, 2024

दुश्मन तेरी खैर नहीं, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल VL-SRSAM का सफल परीक्षण

0
VL-SRSAM का सफल परीक्षण

दिल्ली,

भारत ने ‘वर्टिकली लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ (VL-SRSAM) का मंगलवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इसकी जानकारी DRDO ने दी है. DRDO के मुताबिक ये मिसाइल लगभग 15 किमी. के बीच हवा में किसी भी तरह के दुशमन को पलक झपकते ही निस्तानाबूत कर देगी.

DRDO मे बताया कि VL-SRSAM मिसाइल 360 डिग्री के टारगेट से किसी भी दिशा से आ रहे ड्रोन, मिसाइल या फाइटर जेट को मार गिरा सकती है. इससे न केवल भारतीय नौसेना बल्कि वायुसेना को भी मजबूती मिलेगी.

इस सिस्टम को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने रडार वार्निंग रिसीवर और मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम (MAWS) तैयार किया है, जिसे C295 प्रोग्राम के लिए BEL से एयरबस, स्पेन से खरीदा जाएगा और फिर भारतीय वायुसेना को डिलीवर किया जाएगा.

DRDO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मिसाइल को बहुत कम ऊंचाई पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को खत्म करने के लिए वर्टिकल लांचर से दागा गया था. जिसमें ये सिस्टम सफल रहा, बता दें कि इस सिस्टम का उद्देश्य समुद्री-स्किमिंग टारगेट मसेत सीमा पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *