फिर बढ़ी CNG की कीमतें, दिल्ली समेत कई राज्यों में 1 रूपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई CNG

फिर बढ़ी CNG की कीमतें
दिल्ली,
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में एक बार फिर सीएनजी के दामों में इजाफा हुआ है। बढ़ी हुई दरें सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई है। वहीं सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की माने तो, राजधानी में सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोत्तरी की गई है। हालांकि. इससे पहले 14 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाको में सीएनजी के दामों में इजाफा किया गया था। उस दौरान दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये की वृद्धी की गई थी।
ट्रांसपोर्टेशन पर दिखेगा असर
ऐसे में अब एक बार फिर सीएनजी के दामों में एक रूपए का इजाफा किया गया है। जिसके चलते एक बार फिर आमजन की जेब पर तेल कंपनियों ने जोरदार हथौड़ा चलाया है। वही सीएनजी के दाम बढ़ने से इसका असर ट्रास्पोर्टेशन पर भी देखने को मिल सकता है।
नहीं बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
इसके अलावा अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें, तो आज सरकारी तेल कंपनी ने ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं, डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है.