ओमिक्रॉन की भारत में दस्तक, बेंगलुरू में मिले दो विदेशी ओमिक्रॉन संक्रमित

ओमिक्रॉन की भारत में दस्तक
दिल्ली,
आखिर जिसका डर था, वहीं हुआ. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है. भारत में सबसे पहले ऑमिक्रॉन के दो मरीद कर्नाटक में मिले हैं. दोनों ही युवक विदेशी है. जो 11 और 20 नवंबर को बेंगलुरु आए थे. हालांकि उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी निगरानी की जा रही है.
ओमिक्रोन को लेकर बढ़ी चिंता
ICMR के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि ओमिक्रॉन के 2 केस कर्नाटक से आये हैं.एक 66 साल के पुरुष, 46 साल के पुरुष। ये ओमिक्रोन पॉजिटिव मिलें हैं. लेकिन हमे पैनिक में नही आना है. लोग जल्द से जल्द दोनों डोज वैक्सीन की लें.
तो वहीं डॉ वीके पॉल ने बताया है कि देश में 125 करोड़ वैक्सीन की डोज लग गयी है. जिसमें युवा में 84% पहली डोज, 49% दूसरी डोज दी जा चुकी है. साथ ही अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो चुका है. जिससे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है.