कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज
मुंबई,
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि इस बार कंगना रनौत की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि इस बार उन्हें किसी युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल कंगना ने धमकी देने वाले भटिंडा के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इसके साथ ही कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने साथ घटी सारी घटनाए साझा की है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया और इसके साथ ही लिखा कि “मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए उन्होने हाल ही में कहा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना और ना ही कभी भूलना। वरना पाकिस्तानी आतंकवादियों की हिम्मत मुंबई पर हमला करने की हो सकती थी? इसके साथ ही कंगना ने लिखा कि शहीदों को नमन करने वाले मेरे इसी पोस्ट पर मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं।
बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। उनका कहना है कि वह मुझ छोड़ेंगे नहीं, और उसी तरह बदला लेंगे जैसे उधम सिंह ने जनरल डायर से साथ लिया था। इसके आगे कंगना ने धमकी देने वाले युवक का संदेश भी साझा किया है कंगना ने बताया कि उन्हें धमकी देने वाले ने कहा कि तुम सिख कौम की गद्दार हो, याद रखना हम जब तक सबक न सीखा दें तब तक चैन से नहीं बैठेगे। तेरी जैसी बहुत आईं और गईं। उधम सिंह ने जनरल डायर से 20 साल बाद बदला लिया, तेरा नंबर भी जरूर लगेगा। यह तेरे लिए चुनौती है।
बरहाल कंगना ने इस धमकी के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। और पुलिस धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है.