अब आसमान से होगी चीन की हरकतों पर नजर, सेना को मिले इजराइल में बने एडवांस्ड हेरॉन ड्रोन, लद्दाख बॉर्डर पर की गई तैनाती

अब आसमान से होगी चीन की हरकतों पर नजर
दिल्ली,
आज से चीन की हर हरकत पर भारत की खास नजर होगी. क्योंकि अब भारतीय सेना को खास ड्रोन मिल गदे है. जिसकी मदद से अब आसमान से ही LAC पर चीन क्या कर रहा है और क्या करेगा इस बात को समझना आसान हो जाएगा. भारतीय सेना को आज इजराइल में बने एडवांस्ड हेरॉन ड्रोन मिल गए हैं. जो चीन के मंसूबों पर पानी फेर सकेंगे. बता दें कि ये खास इजराइल में बने एडवांस्ड हेरॉन ड्रोन भारत को पहले ही मिल जाते लेकिन कोविड की वजह से ऐसा ना हो सका.
अब इन सभी एडवांस्ड हेरॉन ड्रोन को भारत की लद्दाख सीमा पर चीन की विशेष तौर पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है. इस ड्रोन्स में खास बात ये है कि ये सभी ऑपरेशनल हैं और पहले से मौजूद ड्रोन्स है उससे कहीं ज्यादा खासियतें है इन ड्रोन्स में एंटी जैमिंग कैपेबिलिटी है जो इन्हे बेहद खास बनाती है.
बता दें कि इन दिनों चीन LAC पर अपनी आंखे गड़ाए बैठा है. चीन ने हाल ही में भारत की लगी सीमा पर बॉम्बर प्लेन तैनात किए हैं. जो लॉन्ग रेंज मिसाइलों से लैस हैं. जिसकी जद में दिल्ली समेत कई इलाके आते है. साथ ही जमीनी कब्जा भी कर रहा है.