बद से बदत्तर होते हालात, नोएडा का AQI 540 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग
दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिल रही है. केजरीवाल सरकार के एक्शन प्लान के बावजूद दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 386 दर्ज किया गया है .नोएडा में तो प्रदूषण रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. यहां का AQI 540 के पार है जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में है. तो वहीं गुरुग्राम में भी ऐसे ही हालात है वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 पार कर चुका है.
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में यानि 29 और 30 नवंबर को हवा की गति तेज होने से मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स में भी सुधार होगा. जिससे प्रदूषण के लेवल में गिरावट आ सकती है. हालांकि
हालांकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तमाम विभाग प्रदूषण को कम करने के लिए अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं . नोएडा प्राधिकरण रोजाना इकाइयों पर कार्रवाई कर रहा है . जोकि एनजीटी और ग्रुप के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं . प्राधिकरण के द्वारा रोजाना लाखों रुपए का जुर्माना संस्थानों पर लगाया जा रहा है.