December 6, 2024

सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल ?, इमरजेंसी रिजर्व से 50 लाख बैरल तेल रिलीज करेगी केंद्र सरकार

0
सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल ?,

सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल ?,

दिल्ली,

लगातार कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों में कमी लाने के लिए केंध्र सरकार इमरजेंसीपेट्रोलियम रिजर्व से 50 लाख बैरल तेल रिलीज करेगी. ये प्लान भारत, जापान समेत कुछ बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के साथ मिलकर बनाया है. इस कदम से पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ कम हो सकते हैं. ये पहला मौका नहीं है जब भारत अपने रणनीतिक भंडार से कच्चे तेल की निकासी करेगा.बल्कि इससे पहले भी कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को नीचे लाने के लिए कर चुका है.

भारत सरकार ने इसकी जानकारी मंगलवार को दी है. भारत सरकार ने कहा है कि अपने स्टैटजिक पेट्रोलियम रिजर्व से 5 मिलियन बैरल कच्चा तेल रिलीज करने पर सहमत हो गया है. इसे अमेरिका, चाइना, जापान और कोरिया सहित अन्य प्रमुख ग्लोबल एनर्जी कंज्यूमर के कंसलटेशन से रिलीज किया जाएगा.

तेल की कीमतों में आ सकती है गिरावट

इस फैसले के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2 से 3 रुपए तक की कमी हो सकती है. हालांकि आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है तो कीमतों का कम होना मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि भारत के पास तीन लोकेशन पर यानि ईस्ट और वेस्ट कोस्ट में लगभग 3.8 करोड़ बैरल कच्चे तेल का स्टॉक है. इसमें से 50 लाख बैरल रिलीज किया जाएगा. स्टॉक को MRPL यानि मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और HPCL यानि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड को बेचा जाएगा.

बता दें कि अमेरिका, भारत, साउथ कोरिया और जापान की कोशिश कच्चे तेल की कीमतों को 70 डॉलर प्रति बैरल पर लाने की है. तो वहीं चीन भी स्ट्रैटजिक रिजर्व से तेल रिलीज करने की तैयारी कर रहा है. अगर क्रूड के दाम 70 डॉलर तक आ जाते हैं तो फिर आम जनता को बढ़ते तेल से राहत मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *