September 18, 2024

पेट्रोल डीजल व अन्य वस्तुओं के बाद अब टेलीकॉम सेक्टर पर भी महंगाई की मार, भारती एयरटेल ने प्रीपेड प्लानों में किया 25% का इजाफा

0

दिल्ली ब्यूरो

अभी तक आपको सिर्फ पेट्रोल डीजल व अन्य वस्तुओं पर ही महंगाई की मार देखने को मिल रही थी, लेकिन अब आपको एक और जोरदार झटका लगने वाला है, क्योंकि अब मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने दामों में वृद्धि करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान में 25% की बढ़ोतरी कर दी है। जिसे 26 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा। वही एयरटेल के दाम बढ़ने के बाद अब ये भी माना जा रहा है कि बहुत जल्द अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने दामों में वृद्धि का ऐलान कर सकती हैं। हालांकि आपको बता दें कि प्रीपेड प्लान में वृद्धि से पहले एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लानों में भी वृद्धि कर चुका है। एयरटेल ने दाम बढ़ाने के पीछे वजह बताते हुए कहा है कि एक अच्छे और बेहतरीन व्यापार के लिए दामों में बढ़ोतरी बेहद जरूरी है। बरहाल भारती एयरटेल के प्रीपेड प्लान के दामों में वृद्धि होने के बाद अब तक ग्राहकों को 79 रुपए में 28 दिन तक मिलने वाला प्लान 99 रूपए में उपलब्ध होगा । वही 149 रूपए में मिलने वाला प्लान 189 रुपए में मिलेगा। वही बात की जाए एयरटेल टेलीकॉम प्रीपेड प्लान और अन्य टेलीकॉम प्रीपेड प्लानों की तो फिलहाल अन्य टेलीकॉम कंपनी के मुकाबले एयरटेल के प्रीपेड प्लान बेहद महंगे हो चुके हैं। इन सबके बीच देखना यह होगा कि क्या अब एयरटेल के बाद अन्य कंपनी भी अपने टैरिफ प्लानों में इजाफा करती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *