December 5, 2024

DDMA ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली मेट्रो और बसों में 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ खड़े होकर भी कर सकेंगे यात्रा, प्रदूषण से मिलेगी राहत

0
दिल्ली मेट्रो और बसों में 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी

दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की रोकथाम के लिए DDMA यानि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बड़े फैसले लिए है. इस फैसले के मुताबिक अब आप मेट्रो, बसों में खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे. ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा इस्तेमाल कर सकें. और दिल्ली को प्रदूषण से बचाया जा सकें.

क्या- क्या लिए गए फैसले-

दिल्ली मेट्रो में अब 100 फीसदी सीटिंग कैपिसिटी के साथ ही एक कोच में 30 लोगों को खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे.
अब सें बसें 100 फीसदी यात्री क्षमता के साथ चलेंगी. साथ ही बसों में 50 फीसदी यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे.
यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना होगा. जैसे मास्क लगाना अनिवार्य है.
बता दें कि अभी तक दिल्ली में बसों और मेट्रो में जितनी सीट उतनी ही सवारी यानि 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चल सकती थी. उससे ज्यादा लोग मेट्रो या बसों में सफर नहीं कर सकते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *