September 18, 2024

आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर, 25 की मौत 17 लापता

0
आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर

आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर

नेशनल डेस्क,

आंध्र प्रदेश में हो रहा लगातार भारी बारिश कई जिलों के लिए आफत बन गई है. कई बस्तियां पानी से जलमग्न है. लोग पानी में रहने को मजबूर है. हालांकि सरकार ने चार जिलों में लोगों के लिए 243 राहत शिविर खोले है. जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए करीब 20 हजार लोगों को रखा गया है. बता दें कि करीब 1600 मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि करीब 500 घर जलमग्न हो गए.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 17 टीमें बाढ़ प्रभावित जिलों के साथ-साथ दक्षिण तटीय आंध्र में राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. राहत टीमों ने करीब 64 लोगों को बचाया है. तो वहीं अभी भी कई लोग लापता हो गए है.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने कडप्पा, अनंतपुरामु और चित्तूर जिलों में क्षति का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. जिसके बाद सरकार ने मृतक के परिवारों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *