राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रांसफर की अपनी सभी शक्तियां, क्यों कमला हैरिस को बनाया गया अमेरिका की कार्यवाहक राष्ट्रपति

बाइडेन ने ट्रांसफर की अपनी सभी शक्तियां
इंटरनेशनल डेस्क,
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को नियमित जांच के लिए एनेस्थीसिया पर गए. तब बाइडेन ने एक घंटे 25 मिनट के लिए अस्थायी रूप से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्ता ट्रांसफर कर दी.
जिसके बाद अमेरिका की सत्ता कुछ वक्त के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पास रही. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. वो हर साल की तरह ही अपना मेडिकल चेकअप कराने के लिए शुक्रवार सुबह वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर गए. जहां कॉलोनोस्कोपी एग्जामिनेशन के दौरान बाइडेन को बेहोश किया गया. उस वक्त प्रेसिडेंशियल पावर हैरिस के पास रही.